BBL 2022: ‘वाह क्या बोल्ड किया है’…छक्का ठोकने चला था बल्लेबाज, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें
BBL 2022 live score Josh Brown clean bowled Steve OKeefe
BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कालिन मुनरो ने 14 गेंद पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली, उन्होंने 6 तूफानी छक्के लगाए। मुनरो को स्पिनर Steve OKeefe ने अपना शिकार बनाया।
मुनरो का तूफान रोकने के बाद Steve OKeefe ने एक कमाल की गेंद फेंकी और सलामी बल्लेबाज Josh Brown को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का मारने के लिए पूरी दम से बल्ला घुमाया था, लेकिन गेंदबाज ने गच्चा दे दिया और गिल्लियां उड़ा दीं।
और पढ़िए – IND vs SL: ‘वह अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन..’ Sanju Samson के प्रदर्शन से नाराज हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई क्लास
इस तरह क्लीन बोल्ड हो गए जोश ब्राउन
दरअसल, स्टीव ओकीफ सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं। वह पारी के लिए छठवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज जोश ब्राउन ने छक्का मारना चाहा था, लेकिन वह गेंद को पूरी तरह चूक गए और बॉल सीधा स्टंप में जा घुसी।
ब्रिस्बेन हीट ने 11 ओवर में बनाए 114 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 11 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओकीफ ने 3 विकेट लिए।
और पढ़िए – BBL 2022: ‘वाह क्या बोल्ड किया है’…छक्का ठोकने चला था बल्लेबाज, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें
13 ओवर का खेला जा रहा मैच
सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट खेला जा रहा ये मुकाबला बारिश की खलल के बाद 13 ओवर का हो रहा है। यह लीग का 28वां मुकाबला है। जो सिडनी के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
सिडनी सिक्सर्स प्लेइंग 11
जोश फिलिप (wk), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारसुइस, क्रिस जॉर्डन, स्टीव ओ'कीफ
ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11
कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.