बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर पर ICC ने लगाया बैन, 3 मामलों में सुनाई गई सजा
Bangladesh All Rounder Banned From Cricket For 2 Years By ICC Corruption Charges Imposed (Image- News24)
Bangladesh All Rounder Banned by ICC: बांग्लादेश के एक स्टार क्रिकेटर पर आईसीसी द्वारा दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है। इस खिलाड़ी ने देश के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस क्रिकेटर को सितंबर 2023 में आईसीसी ने आरोपी बनाया था। अब तीन आरोप इस ऑलराउंडर पर साबित हुए हैं। जिसके आरोप में आईसीसी ने 2 साल के लिए उनके ऊपर बैन लगा दिया है। इस क्रिकेटर का नाम है नासिर हुसैन जिन्होंने इन सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। अब 7 अप्रैल 2025 तक उनके ऊपर यह बैन लागू रहेगा।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गिफ्ट दिया गया था। इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी। उन्होंने इसकी जानकारी ना ही बोर्ड को और ना ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी। इसके बाद जब जांच हुई उसमें भी उन्होंने अधिकारियों का साथ नहीं दिया था। यही कारण है कि उनके ऊपर अब 2 साल का बैन लगा दिया गया है।
नासिर हुसैन पर लगे ये 3 आरोप
Article 2.4.3 का उल्लंघन- नासिर को करीब 750 यूएस डॉलर से अधिक कीमत का गिफ्ट आई फोन 12 के रूप में दिया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ऑफिसर को नहीं दी थी।
Article 2.4.4 का उल्लंघन- नासिर ने एंटी करप्शन ऑफिसर को किसी भी अनजान व्यक्त द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उन्हें करप्शन से जुड़ी गतिविधि के लिए किसी आमंत्रण को स्वीकार करने और ऑफिसर को उसकी जानकारी ना देने का भी दोषी पाया गया।
Article 2.4.6 का उल्लंघन- जब एंटी करप्शन ऑफिसर द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी तो नासिर ने उनका साथ नहीं दिया। साथ ही वह इससे जुड़ी अहम जानकारियां भी उन्हें देने में विफल साबित हुए। उन्होंने इससे जुड़े कोई दस्तावेज भी ऑफिसर को नहीं दिए थे।
कैसा रहा नासिर हुसैन का करियर रिकॉर्ड?
नासिर हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट मैच खेलते हुए 8 विकेट लिए और 1044 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में नासिर हुसैन ने 65 मैच खेलते हुए 24 विकेट लिए और 1 शतक व 6 अर्धशतक के साथ 1281 रन बनाए। जबकि 31 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 371 रन बनाए और 7 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी जंग, आमने-सामने सीनियर खिलाड़ी और मोहम्मद हफीज
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया रिटायरमेंट लेने का मन! टेस्ट टीम से वापस लिया था नाम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.