Badminton Asia Championship: दुबई में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। दरअसल देश की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की। इसी के साथ इन दोनों ने देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है। ये भारत का इस टूर्नामेंट में 52 साल बाद पुरुष युगल में कोई मेडल होगा। ऐसे में ये देश के लिए ऐतिहासिक पल है।
आसानी से जीते दोनों सेट
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भिड़ंत इंडोनेशिया के अनुभवी जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हुई। इस मैच में सात्विक और चिराग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी ने एकतरफा लीड बनाते हुए दो सेट में कोरिया के यंग और सि युंग को हराया। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीता और 21-11 से दूसरा सेट अपने नाम किया। अब इन दोनों का मुकाबला चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन से होगा।
चिराग और सात्विक के अलावा भारतीय टीम के लिए बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से एक और अच्छी खबर आई। दरअसल देश की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में चीन की हान यू को दो सेट में हराया। पहले सेट में सिंधु ने 21-12 से जीत दर्ज की। फिर दूसरे सेट में भी 21-15 से आसान जीत प्राप्त कर मैच खत्म किया। अब सिंधु का मुकाबला चीन की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी एनसे यंग से होगा।