TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

बाबर आजम और बिस्माह मारूफ को मिला ये अवॉर्ड, कप्तान ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़ा नागरिक सम्मान सितारा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया है। यह उन्हें पाकिस्तान दिवस पर लाहौर में आयोजित एक समारोह में दिया गया। बाबर 28 साल की उम्र में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को पछाड़कर सम्मान प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति […]

Babar Azam Bismah Maroof
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़ा नागरिक सम्मान सितारा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया है। यह उन्हें पाकिस्तान दिवस पर लाहौर में आयोजित एक समारोह में दिया गया। बाबर 28 साल की उम्र में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को पछाड़कर सम्मान प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं। सरफराज को 2018 में कराची में सितारा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था, जब वह 31 वर्ष के थे। वहीं पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान बिस्माह मारूफ को चौथे सबसे बड़े सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया। पूर्व ब्लाइंड क्रिकेटर मसूद जान को प्राइड ऑफ परफॉरमेंस अवॉर्ड मिला। और पढ़िए - Asia Cup 2023: निकल गया तोड़, बिना पाकिस्तान गए टीम इंडिया खेलेगी एशिया कप

पिछले साल 14 अगस्त को की थी घोषणा

पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल 14 अगस्त को घोषणा की थी कि वह बाबर को क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देगी। सम्मान पाने के बाद बाबर कई पूर्व क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए। जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान, शाहिद अफरीदी, सईद अजमल और मिस्बाह-उल-हक को भी इस तरह से सम्मानित किया गया। बाबर ने माता-पिता, प्रशंसकों और पाकिस्तान के लोगों को समर्पित करते हुए एक विशाल सम्मान कहा। कामरान अकमल, अजमल, शाहनवाज दहानी, सईम अयूब और मोहम्मद हारिस सहित कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।

कई कीर्तिमान बना चुके हैं बाबर आजम

2015 में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करने के बाद से बाबर एक के बाद एक कई कीर्तमान स्थापित कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हैं। 2021 में टेस्ट कप्तानी संभालने से पहले उन्हें 2020 में ODI और T20I का कप्तान नामित किया गया था। उन्हें 2022 का ICC मेन्स क्रिकेटर नामित किया गया, साथ ही उस वर्ष की ODI टीम का कप्तान भी बनाया गया था। और पढ़िए - BAN vs IRE: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश में आया तूफानी गेंदबाज, 5 विकेट चटकाकर बना दिया ये रिकॉर्ड

दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं मारूफ

सना मीर के नक्शेकदम पर चलते हुए मारूफ तमगा-ए-इम्तियाज पाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। उन्होंने पिता को पुरस्कार समर्पित करते हुए कहा कि वह उनके बुरे समय में साथ खड़े रहे। 31 साल की मारूफ ने 2013 में पाकिस्तान की कप्तानी संभाली थी। 2020 तक उन्होंने इसे बरकरार रखा। उन्होंने अपनी बेटी को जन्म देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने वापसी की और कप्तानी संभाली। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने पद छोड़ दिया था। हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.