ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने टॉमी पॉल को हरा दिया है। नोवाक जोकोविच ने टॉमी पॉल को 2 घंटे 20 मिनट में हराया। जोकोविच 10वें ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। ध्यान रहे, जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी भी सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं।
औरपढ़िए – ‘सुपरमैन’ बनकर हवा में उड़े Chris Green…लपक लिया तूफानी कैच, देखें VIDEOनोवाक जोकोविच ने टॉमी पॉल को 7-5, 6-1, 6-2 से हराकर स्टेफानोस सितसिपास के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल डेट बुक की। सेमीफाइनल में जोकोविच ने केवल 8 गेम गंवाए और उन्होंने टॉमी पॉल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया जो अपना पहला ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे थे।
पहले सेमीफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास ने कारेन खचानोव को 7-6 (2), 6-4, 6-7 (6), 6-3 से हराया. ये दुसरी बार है जब उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैंम के फाइनल में जगह बनाई है। अब अगर नोवाक जोकोविच फाइनल जीत लेते हैं तो वह राफेल नडाल की बराबरी कर लेगें। जोकोविच फिलहाल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्पेन के स्टार प्लेयर राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ फिलहाल टॉप पर हैं।
औरपढ़िए – आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर का तूफान, जैकब डफी की बजा डाली बैंड, देखें वीडियो