Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत आज से हो रही है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम CWG 2022 के पहले अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला करेगी। मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में टी20 चैंपियन है। ऐसे में भारत को मुकाबले में उसे हराना आसान नहीं होगा।
भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारतीय महिला टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की है। स्मृति मंधाना ने मोर्चा संभालते हुए 5 चौकों की मदद से 24 रन बना लिए हैं, जबकि दूसरी तरफ शैफाली वर्मा उनका साथ दे रही हैं। भारतीय टीम ने 3.2 ओवर में 25 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि मंधाना ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाईं, वो ब्राउन की गेंद पर आउट हो गई हैं। उन्होंने 17 गेंद पर 24 रन बनाए।
भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम की कप्हता हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि "विकेट अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और देखें कि हमारे लिए क्या काम करता है। साइड सकारात्मक दिख रही है। हम तीन स्पिनरों, दो मध्यम तेज गेंदबाजों, कीपर और बाकी बल्लेबाजों के साथ जा रहे हैं।
मैच से पहले भारत की बल्लेबाज मेघना कोविड से रिकवर हो चुकी हैं। वह आज के मैच में खेलती नजर आएंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच से जुड़ी जरूरी बातें
यह क्रिकेट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।
पहली बार शामिल किया गया महिला क्रिकेट
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 जुलाई यानी आज से हो रही है। इससे पहले साल 1998 में हुए क्वालालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था।
कौन ज्यादा बेहतर?
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 मैच हो चुके हैं। इनमें से भारत को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों पर कब्जा किया है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज की थी।