TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सौरव गांगुली की कुर्सी पर खतरा

David Warner Record Australia vs Pakistan 2nd Test: दूसरे टेस्ट के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

AUS vs PAK: David Warner became second Australia batsman to score most runs in all formats
David Warner Record Australia vs Pakistan 2nd Test:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। एमसीजी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

सिर्फ रिकी पोंटिंग से पीछे

डेविड वॉर्नर के नाम अब सबसे 460 ईनिंग्स में 18,502 रन हो गए हैं। जबकि स्टीव वॉ के नाम 548 ईनिंग्स में 18, 496 रन हैं। डेविड वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ रिकी पोंटिंग से ही पीछे हैं। पोंटिंग के नाम 667 ईनिंग में 27,368 रन दर्ज हैं। उनका औसत 45.84 है। वे इस मामले में भी नंबर-1 हैं। जबकि डेविड वॉर्नर औसत के मामले में भी नंबर-2 पर हैं। उनका औसत 42.63 का है।

सौरव गांगुली के करीब पहुंचे

वॉर्नर अब तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली के करीब पहुंच गए हैं। गांगुली ने 424 मैचों की 488 ईनिंग्स में 18575 रन बनाए। वॉर्नर के नाम 18,502 रन दर्ज हो गए हैं। ऐसे में अब वॉर्नर को गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 74 रन और बनाने हैं। गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ते ही वॉर्नर तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

38 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर

दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 28वें ओवर की पहली गेंद पर सलमान अली आगा ने बाबर आजम के हाथों स्लिप में कैच करवाकर शिकार बनाया। इससे पहले वॉर्नर को दो रन पर जीवनदान मिल गया था। स्लिप में उनका कैच ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि बाद में कप्तान बाबर आजम ने खुद वॉर्नर को कैच कर पवेलियन लौटा दिया। ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड? सीरीज में बिखेरेंगे जलवा या होंगे फ्लॉप  ये भी पढ़ें:- IND vs SA: Boxing Day Test में भारत के लिए खतरा, 17 में से सिर्फ चार मैचों में मिली जीत ये भी पढ़ें:- Team India Schedule 2024: क्रिकेट ही क्रिकेट…16 टेस्ट और सिर्फ 3 वनडे खेलेगा भारत; देखें पूरा शेड्यूल यह भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट को लेकर बुरी खबर! मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन रद्द यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 66 रन बनाते ही बन जाएंगे दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.