AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। आज ऑस्ट्रेलिया और ऑयरलैंड के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। मुकाबला 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
प्वाइंट टेबल में ऑयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अंक 3-3 एक से हैं। हालांकि अच्छी रन रेट के चलते ऑयरलैंड ऊपर है। ऐसे में आयरलैंड की टीम चाहेगी कि वो बड़ा उलटफेर करे और सेमीफाइनल में एंट्री का दावा मजबूत करे।
अभीपढ़ें–विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक होने पर भड़कीं अनुष्का, बोलीं- आपके बेडरुम में..
दोनों टीमें खेल चुके हैं 3-3 मैच
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के अब तक 3-3 मैच हुए हैं। इनमें से 1-1 बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में जीत, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी। वहीं आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड को हार मिली थी।
रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच अब तक एक ही टी-20 मैच 2012 वर्ल्ड कप में हुआ था। यहां ऑस्ट्रेलिया जीता था। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है।
ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत की जरूरत
सेमीफाइनल में जाने के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलियाई को बड़ी जीत बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के बाउंसी ट्रैक से खूब वाकिफ है। उनके पास मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की बेहतरीन पेस बैटरी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग डिपार्टमेंट में फोकस करना होगा। क्योंकि डेविड वॉर्नर और खुद कप्तान फिंच फॉर्म में नजर नहीं आ रहे। ऐसे में मैथ्यू वेड और स्टोइनिस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।