TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Asian Para Games 2023: सचिन सरजेराव ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड मेडल, चौथे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार

Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स के चौथे दिन पुरुषों की एफ-46 शॉट पुट में भारत को सचिन सरजेराव ने गोल्ड मेडल दिलाया

Image Credit: Social Media
Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स के चौथे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। चौथ चौथे दिन की शुरुआत गोल्ड मेडल से हुई। बता दें, सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की एफ-46 शॉट पुट में भारत के लिए 16वां स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 16.03 मीटर की दूरी तय एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा इसी स्पर्धा में रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आर अश्विन की Playing 11 में वापसी तय! स्टार खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

भारत के नाम 69 मेडल

एशियन पैरा गेम्स 2023 में अब भारत के नाम टोटल 69 मेडल हो गए है। जिसमें 16 गोल्ड, 21 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल है। 69 मेडल के साथ भारत अब 6वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 30 पदक भारत को दिलाए थे। जिसमें 6 गोल्ड मेडल भी शामिल थे। ये सभी 6 गोल्ड भारत को एथलेटिक्स में मिले थे।

एशियन पैरा गेम्स में भारत ने 303 एथलीटों का दल

एशियन पैरा गेम्स का चौथा संस्करण चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबरखेला जाएगा। जिसके लिए भारत ने 303 एथलीटों का बड़ा दल भेजा है। जिसमे 191 पुरुष और 112 महिला खिलाड़ी शामिल है। भारतीय खिलाड़ी एशियन पैरा गेम्स में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---