Asian Games 2023 Inauguration Ceremony: चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स का उद्घाटन समारोह शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति प्रेम और समारोह में चार चांद लगाने के लिए डिजिटल आतिशबाजी की गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ 19वें एशियन गेम्स का आधिकारिक उद्घाटन हो गया। ये समारोह हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में हुआ, जिसे अक्सर बिग लोटस के रूप में जाना जाता है।
लवलीना बोरगोहेन और हरमनप्रीत सिंह ने की अगुवाई
LED लाइट्स से चमचमाते स्टेडियम में भारतीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे। उन्होंने तिरंगा लहराते हुए भारतीय दल की अगुवाई की। भारतीय एथलीट ब्राउन और ग्रीन कलर की कॉस्ट्यूम में नजर आए। तिरंगा लहराते हुए टीम इंडिया को आगे बढ़ते देख हर भारतीय गौरवान्वित हो गया। उद्घाटन समारोह में दुनिया को एक नए दौर में कदम रखते दिखाया गया। इस मौके पर एशियन कंट्रीज के बीच एकता को भी इस समरोह के जरिए दिखाने की कोशिश की गई।
बिग लोटस स्टेडियम शुरुआत में 2018 में एक फुटबॉल मैदान के रूप में डिजाइन किया गया था, इसमें 80,000 दर्शकों तक बैठने की क्षमता है। भारत ने इस बार सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार 655 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके पर स्टेडियम में भारत-भारत का शोर गूंजा। स्टेडियम में कुर्सियों पर बैठे भारतीय दल ने आवाज लगाई- सबसे आगे होगा कौन? इस पर एथलीट्स ने कहा- भारत-भारत। इसका शोर सुनकर एथलीट्स में जोश भर गया। स्टेडियम में LED लाइट्स के जरिए वाटर वेब बनाई गई। जिस पर शुभंकर ने पियानो बजाते हुए डांस किया। वहीं स्मार्ट हांग्जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टॉर्च बियरर्स ने मुख्य मशाल टावर को जगमग किया। इसी तरह के दिलचस्प नजारे उद्घाटन समारोह में चर्चा का विषय बने।