TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड, PM मोदी ने कही बड़ी बात

Asian Games 2023 Indian Equestrian Dressage Team Won Gold: एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भारत की घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचा। भारतीय टीम ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने 209.205 % का कुल स्कोर किया। इसके साथ ही उसने घुड़सवारी […]

Asian Games 2023 Equestrian Dressage Team Won Gold PM Modi Congratulate
Asian Games 2023 Indian Equestrian Dressage Team Won Gold: एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भारत की घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचा। भारतीय टीम ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने 209.205 % का कुल स्कोर किया। इसके साथ ही उसने घुड़सवारी में गोल्ड जीत लिया। यह एशियन गेम्स में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारतीय दल के खिलाड़ी शूटिंग और महिला क्रिकेट में गोल्ड हासिल कर चुके हैं। घुड़सवारी के टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के साथ ही भारत ने इसी खेल के सिंगल इवेंट में भी पदक हासिल किए। अनुश अग्रवाला ने सिल्वर और हृदय छेदा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

1982 में जीता था गोल्ड 

भारत की घुड़सवारी टीम में सुदीप्ति हाजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय छेदा और अनुश अग्रवाला के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भारत ने 1982 में घुड़सवारी में गोल्ड जीता था। घुड़सवारी से पहले भारत ने सेलिंग में भी पदक जीते। उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत की टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद हमारी घुड़सवारी टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने अद्वितीय कौशल टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। ये भी पढ़ें: गोल्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने नीरज चोपड़ा को किया याद, कहा-मेरी आंखों में आंसू थे उस वक्त… 19वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से रौंद डाला। वहीं स्क्वैश में महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। इसके पुरुष वर्ग में भी भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की।


Topics:

---विज्ञापन---