Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत की सुबह गोल्ड के साथ, तीरंदाजी में ज्योति ने किया कमाल, शतक के करीब पदकों की संख्या

Asian Games 2023: भारत हर दिन एशियन्स गेम्स में कमाल का खेल दिखा रहा है। सभी रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिए हैं। आज सुबह एक बार फिर से देश को गोल्ड मिला है, और ये कारनाम किया है तीरंदाजी में ज्योति (Jyothi Surekha Vennam) ने। तीरंदाजी में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस […]

Photo Credit: Google
Asian Games 2023: भारत हर दिन एशियन्स गेम्स में कमाल का खेल दिखा रहा है। सभी रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिए हैं। आज सुबह एक बार फिर से देश को गोल्ड मिला है, और ये कारनाम किया है तीरंदाजी में ज्योति (Jyothi Surekha Vennam) ने। तीरंदाजी में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस मुकाबले से पहले तीरंदाजी में भारत के लिए अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस गोल्ड के साथ ही भारत ने 23 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं ओवरऑल मेडल की बात करें तो ये 97 पर पहुंच गई है।

आज हो सकती है गोल्ड की बारिश

आज यानी 7 अक्टूबर के दिन गोल्ड की बारिश हो सकती है। भारत कई खेलों में गोल्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। क्रिकेट की बात करें तो अफगानिस्तान के साथ भारत का फाइनल मुकाबला है। साथ में पुरुष तीरंदाजी में भी टीम फाइनल का मुकाबला खेलेगी। इन सभी के अलावा अभी कबड्डी में भारतीय महिला टीम फाइनल में गोल्ड के लिए चीनी ताइपे से भिड़ रहीं हैं।

दो दिन बाकी है एशियन्स गेम्स में

आज और कल यानी 8 अक्टूबर तक एशियन्स गेम्स खेले जाने हैं। ऐसे में भारत के पास पूरा मौका है कि अपने रिकॉर्ड को आगे ले जाए। पिछले सीजन से भारत काफी आगे रहा है। हर दिन भारत के लिए 4 से 5 गोल्ड आ रहे हैं। क्रिकेट को एशियन्स गेम्स में पहली बार शामिल किया गया था, और भारत पहली ही बार में गोल्ड के लिए फाइनल में जा चुका है। वहीं पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने अपनी चुनौति पेश करेगी।

क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब भारत

क्रिकेट के लिए आज का दिन अहम है। जहां एक तरफ भारत विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ एशियन्स गेम्स में टीम गोल्ड के लिए लड़ रही है। यानी एक खेल में देश का सम्मान बढ़ाने के लिए खिलाड़ी दो जगह अपनी दावेदारी पेश करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---