Asian Games 2023: आज फिर सोने की उम्मीद, हॉकी से लेकर कुश्ती तक जानें पूरा कार्यक्रम
Photo Credit: Google
Asian Games 2023 Schedule: एशियन गेम्स 2023 में भारत धूम मचा रहा है। पदकों की संख्या में रिकॉर्ड बनते ही जा रहे हैं। भारत ने अभी तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिए हैं। अगर टोटल संख्या की बात करें तो पदकों की संख्या 86 हो गई है। यानी भारत ने अपने पिछले सीजन के एशियाई गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी भारत को गोल्ड दिला रहा है। आज भी उम्मीद है कि खाते में एक गोल्ड ज़रूर बढेगा। तो चलिए आपको पूरा कार्यक्रम बताते हैं, आज वो कौन-कौन से खेल होने वाले हैं जिसमें खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए नए कीर्तिमान रच सकते हैं।
कबड्डी
कबड्डी में आज पुरुष और महिला टीमों के मुकाबले हैं। महिला टीम जहां सुबह 7 बजे से नेपाल के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेगी, वहीं पुरुष टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ दोपहर 12.30 बजे से है।
तीरंदाजी
महिला टीम क्वार्टरफाइनल : सुबह 6:10 बजे से चल रहा है।
पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: सुबह 11:00 बजे से
बैडमिंटन
पुरुष सिंगल सेमीफाइनल: सुबह 6.30
पुरुष डबल सेमीफाइनल: सुबह 6.30
कैनोई स्लैलम
पुरुष कैनोई सेमीफाइनल और फाइनल: सुबह 6.30
महिला कयाक सेमीफाइनल और फाइनल: सुबह 7:16 बजे
क्रिकेट
पुरुष सेमीफाइनल (IND vs BAN): सुबह 6:30 बजे
हॉकी
पुरुष फाइनल (भारत बनाम जापान): शाम 4:00 बजे
हॉकी में रहेगी भारतीय टीम पर नजर
टीम इंडिया पर नजर हॉकी में एक बार फिर से रहेगी। टीम शाम 4 बजे जापान के साथ मुकाबला खेलेगी। मुकाबला गोल्ड के लिए होगा। उम्मीद है कि पिछले सीजन के जैसे टीम एक बार फिर से कमाल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कल हुए सेमीफाइनल में टीम ने कोरिया को 5-3 से हराकर इस फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं भारतीय महिला टीम की बात करें तो सेमीफाइनल में चीन से टीम 4-0 से हार गई। अब पुरुष टीम से सभी देश को आशा है कि गोल्ड के बनते रिकॉर्ड में टीम अपना योगदान देगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.