TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Asian Champions Trophy 2023: ‘जीत हो तो ऐसी’…जो भी सामने आया उसे रौंद दिया, देखें टीम इंडिया की जीत का सफर

Asian Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम ने कमाल किया है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है। भारत ने चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। मतलब पहले मैच से लेकर खिताब जीतने तक भारत ने […]

Asian Champions Trophy 2023
Asian Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम ने कमाल किया है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है। भारत ने चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। मतलब पहले मैच से लेकर खिताब जीतने तक भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया। उसके सामने जो भी टीम हाई उसे मुंह की खानी पड़ी। हॉकी टीम इंडिया ने फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले और सातों मुकाबलों में जीत का परचम लहराया।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया का ऐसा रहा सफर

  • पहला मैच- भारत ने चीन के खिलाफ 7-2 से जीत दर्ज की।
  • दूसरा मैच- भारत और जापान के बीच यह मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा
  • तीसरा मैच- भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया।
  • चौथा मैच- भारत ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराया।
  • पांचवा मैच- भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था।
  • छठवां मैच (सेमीफाइनल) भारत ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी।
  • फाइनल (भारतीय हॉकी टीम ने 4-3 से रोमांचक मैच में मलेशिया को हराया।

कहां हुआ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया। इसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान, साउथ कोरिया, चायना शामिल थीं। 3 अगस्त से इस ट्रॉफी का आगाज हुआ था। 12 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला गया।


Topics:

---विज्ञापन---