TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Asian Champions Trophy 2023: जापान को 5-0 से रौंदकर टीम इंडिया की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, अब मलेशिया से होगी खिताबी जंग

Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी है। सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। अब खिताबी जंग में टीम इंडिया के सामने मलेशिया होगी। खास बात ये है कि इस ट्रॉफी […]

Asian Champions Trophy 2023
Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी है। सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। अब खिताबी जंग में टीम इंडिया के सामने मलेशिया होगी। खास बात ये है कि इस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।

ऐसा रहा मैच का हाल

मुकाबले के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ था। दोनों ही टीमें खाली हाथ रही थीं। इसके बाद भारत के लिए 19वें मिनट में आकाशदीप ने गोल किया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया। फिर दूसरे ही क्वार्टर में भारत के लिए मनदीप सिंह ने तीसरा गोल किया था। फिर तीसरे क्वार्टर में सुनील ने टीम के लिए चौथा गोल किया। फिर चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने 5वां गोल दागा और जापान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।

जापान से लिया 2021 का बदला

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हो रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही है। टीम ने जापान के खिलाफ एकमात्र ड्रॉ मैच खेला था। साल 2021 में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जापान से ही हार मिली थी। इस हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने जापान को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया और अब फाइनल पर नजर होगी।


Topics:

---विज्ञापन---