TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

India vs Japan: ड्रॉ पर खत्म हुआ भारत-जापान का मुकाबला, मिले इतने मौके, लेकिन फायदा नहीं उठा पाई टीम इंडिया

India vs Japan Hockey: शुक्रवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में भारत का मुकाबला जापान से हुआ। ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। जहां जापान के लिए केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया, वहीं भारत ने 43वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत […]

Asian Champions Trophy 2023 India vs Japan
India vs Japan Hockey: शुक्रवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में भारत का मुकाबला जापान से हुआ। ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। जहां जापान के लिए केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया, वहीं भारत ने 43वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर दिलचस्प रहा, जिसमें भारत ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। हालांकि, कुछ मौके मिलने के बाद दोनों टीमें नेट पर गोल करने में विफल रहीं। भारत को पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं हो सका।

जापान ने 28वें मिनट में किया पहला गोल 

जापान ने 28वें मिनट में पहला गोल किया। पेनल्टी कॉर्नर को नागायोशी ने सफलतापूर्वक गोल में बदलकर अपनी टीम को आगे कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई। हालांकि भारतीय टीम ने अंततः 43वें मिनट में वापसी की और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर हरमनप्रीत ने इसे गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद स्कोर 1-1 से बराबर हुआ।

अंतिम क्वार्टर में जोरदार भिड़ंत

अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें आक्रामक हॉकी खेलने लगीं। भारत को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन जापान के सफल वीडियो रेफरल के कारण फैसला रद्द हो गया। जापान के 2 की तुलना में भारत को 15 कॉर्नर मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंतत: मैच 1-1 से ड्रॉप पर खत्म हुआ।

रविवार को मलेशिया से होगा मुकाबला 

एक दिन के ब्रेक के बाद भारत रविवार को मलेशिया से भिड़ेगा, जबकि जापान उसी दिन पाकिस्तान से खेलेगा। गौरतलब हे कि भारत ने गुरुवार को अपने शुरुआती मैच में चीन को 7-2 से हराया था। भारत चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और गोल अंतर के आधार पर कोरिया (4 अंक) से आगे है।


Topics:

---विज्ञापन---