Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 29 अगस्त 2023 से होगी और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। एशिया की सभी दिग्गज टीमें इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस बार भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। इस बीच सभी बड़े खिलाड़ियों की नजर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के उस कीर्तिमान पर होगी, जो उन्होंने साल साल 2008 में बनाया था, लेकिन अभी तक इसे तोड़ा नहीं जा सका है।
ये भी पढ़ेंः MLC 2023 Most Wickets: मेजर लीग क्रिकेट में रहा इस तूफानी बॉलर का जलवा, देखें टॉप 5 बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट
---विज्ञापन---
15 साल पहले सनथ जयसूर्या ने रचा था इतिहास
एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है, उन्होंने साल 2008 में 378 रन बनाए थे, इसके बाद अब करीब 15 साल गुजर गए हैं, लेकिन अभी तक इस रिकॉर्ड को दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।
---विज्ञापन---
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना 2008 में ही उनके इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए थे। रैना ने उस साल 372 रन बनाए थे, जो एक ही सीजन में जयसूर्या के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ये किसी भारतीय बल्लेबाज का एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर भी है।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: क्या बारिश फिर बिगाड़ेगी इंग्लैंड का खेल? जानें लंदन में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
टॉप 5 में कोहली और सहवाग भी शामिल
वहीं इस लिस्ट में तीसरा स्थान चेज मास्टर विराट कोहली के पास है जो कि 2012 में अपने पिक पर थे और गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे। उन्होंने उस साल 357 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर भारत के ही वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2008 में 348 रन ठोक दिए थे। वहीं पांचवें नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2008 में ही 345 रन बनाए थे। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में हुआ था लेकिन इस बार ये वनडे प्रारुप में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में प्लेयर्स के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।
एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
– सनथ जयसूर्या – 378 (2008)
– सुरेश रैना – 372 (2008)
– विराट कोहली – 357 रन (2012)
– वीरेंद्र सहवाग – 348 रन (2008)
– कुमार संगकारा – 345 रन (2008)
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
(www.brandxhuaraches.com)