नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से हुई। अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी चुनकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंका की पूरी टीम 105 रनों पर आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक मेडिन ओवर भी डाला।
वहीं मुजीबुर रहमान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने एक विकेट निकाला। श्रीलंका के बल्लेबाज अफगानिस्तान की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए और एक के बाद एक कर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 38, चमिका करुणारत्ने ने 31 और दनुष्का गुणाथालिका ने 17 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए।
अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही। हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को रौंद डाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 6 ओवर में 83 रन ठोक डाले। रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक 222 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 40 रन कूट डाले। हालांकि वह 7वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद इब्राहिम जाद्रान 13 गेंदों में 15 रन बनाकर रन आउट हुए। हजरतुल्लाह जजई ने 28 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेलकर 10.1 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। बहरहाल, अब निगाहें रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर रहेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।