Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान बाबर आजम को सौंपी गई है। इस टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम में जगह नहीं बना पाए।
औरपढ़िए – एक और ‘महामुकाबला’, भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने चुनी तगड़ी टीम
एक दिन पहले ही एशियन क्रिकेट कांउसिल ने एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम घोषित की है। एशिया कप में 28 अगस्त के दिन भारत-और पाकिस्तान भिड़ेंगे। इस महामुकाबले का इंतराज क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों को ऐशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली उनमें इमाद वसीम, शोएब मलिक और हसन अली शामिल हैं। हसन अली का परफॉर्मेंस पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। आपको याद होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने एक कैच ड्रॉप कर दिया था और उसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।