TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Asia Cup 2022, India vs Thailand: सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को दिया 149 का टारगेट, शेफाली ने खेली आतिशी पारी

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम आज एशिया कप में थाईलैंड के साथ पहला सेमीफाइनल खेल रही है। थाईलैंड ने सिलहट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना है। इस मैच में भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है, जिन्होंने थाइलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेला था। पहले बल्लेबाजी करते […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 13, 2022 11:28
Share :

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम आज एशिया कप में थाईलैंड के साथ पहला सेमीफाइनल खेल रही है। थाईलैंड ने सिलहट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना है। इस मैच में भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है, जिन्होंने थाइलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 148 रन बनाए हैं।

शेफाली वर्मा ने खेली तेज पारी

ओपनर शेफाली वर्मा ने 42 रनों की तेज पारी खली। अपनी इनिंग में शेफाली ने 28 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा रॉड्रिग्स 27 रन बनाया। मंधाना 14 गेंद पर 13 रन बनाकर फनिता माया की गेंद पर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 36 रन बनाए।

महिला एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, बांग्लादेश और थाईलैंड को हराया है। भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं थाइलैंड ने लीग राउंड में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराया था। यह पहला मौका है जब थाईलैंड की टीम क्रिकेट में किसी मल्टी नैशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची है।

अभी पढ़ें T20 WC 2022: ब्रेट ली का बयान…. ‘ टीम इंडिया के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कार है, लेकिन अफसोस वो गैराज में है ‘

थाइलैंड का प्लेइंग XI: नन्नापट कोंचारोएंका, नथाकन चंथम, नारुएमोल चैवई (कप्तान), चानिडा सुथिरुआंग, सोर्ननरिन तिपोच, फानिता माया, रोसेनन कोनोह, नटाया बूचथम, ओनिचा कोंचोफू, तिपाचा पुट्टावॉन्ग, नंथिता बूंसुखम।

भारत का प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेनुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 13, 2022 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version