TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Asia Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विराट-राहुल की वापसी, ये दिग्गज हुआ बाहर

Asia Cup 2022 india team announced: एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर रखे गए हैं। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उपकप्तान के रूप […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 9, 2022 11:04
Share :
india team announced

Asia Cup 2022 india team announced: एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर रखे गए हैं। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उपकप्तान के रूप में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है।

7 बार चैंपियन रही टीम इंडिया

भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है। इसके अलावा टीम तीन बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है।

28 अगस्त को पाकिस्तान से मुकाबला

एशिया कप में भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी। आपको बता दें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) कर रहा है।

इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

एशिया कप के मुकाबले इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पहले यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है…

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

 

First published on: Aug 09, 2022 11:04 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version