Asia Cup 2022: IND vs PAK के बीच होने वाला मुकाबला कौन जीतेगा? शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब
Asia Cup 2022 IND vs PAK
Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाना है। इसे लेकर क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं और मैच से जुड़ी हर जानकारी वो चाहते हैं। पिछले टी 20 विश्वकप में टीम इंडिया को पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से हराया था, इस हार का बदला टीम इंडिया एशिया कप में लेना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान एक बार फिर टीम इंडिया को हराकर एशिया कप का जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा सकता है भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज, वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में कौन जीतेगा ? ये बड़ा सवाल है। इस सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब
दरअसल, शाहिद अफरीदी इन दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। जहां एक फैन्स ने पूछा कि इस बार कौन सी टीम को जीत मिलेगी। इस सवाल का अफरीदी ने नपा तुला जवाब दिया और कहा कि जो टीम कम गलतियां करेगी, उसे ही इस मैच में जीत मिलेगी।
अभी पढ़ें – संन्यास का ऐलान करने के बाद बोलीं Serena Williams, 'टेनिस में हमेशा भागीदारी रहेगी'
एशिया कप 2022 का फाइनल कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) से होना है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में UAE में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान टीमें अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेंगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.