TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Asia Cup 2022: ‘हमारी प्लेइंग 11 का हर खिलाड़ी…’, एशिया कप से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीन अफरीदी को 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। उनके घुटने में चोट […]

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीन अफरीदी को 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। उनके घुटने में चोट है, जिसके चलते उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। शाहीन के अक्टूबर में न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। इसके बाद टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन होगा। हर खिलाड़ी मैच विनर 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपरहॉट मुकाबले में भारत को जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी। एशिया कप से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, हमारी प्लेइंग 11 का हर खिलाड़ी मैच विनर है। मेरी टीम को आगामी एशिया कप के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने फैंस से गुजारिश की कि मेरे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें। मैं जल्द ही वापस आऊंगा इंशाअल्लाह। ये हो सकते हैं रिप्लेसमेंट फिलहाल पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी का रिप्लेसमेंट नहीं बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ और वहाब रियाज में से किसी खिलाड़ी को चुना जा सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले ही हजारों टिकट बिक चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारत विश्वकप 2021 का बदला लेने में कितना कामयाब होता है।


Topics:

---विज्ञापन---