कई खिलाड़ियों के बाहर होने से बदली तस्वीर, जानिए IND-PAK समेत सभी टीमों के Updated Squads
Asia Cup 2022 All updated squads
Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए हाल ही में सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों का ऐलान किया था, लेकिन कुछ प्लेयर्स चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इसी वजह से सभी टीमों के स्क्वाड में बदलाव हुआ है। एशिया कप छह टीमों का टूर्नामेंट है। इसके लिए पांच टीमें पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं। आज छठी टीम का फैसला हो सकता है।
अभी पढ़ें – Asia Cup Qualifiers में उस बल्लेबाज ने बरपाया कहर, जिसके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड–
आइए टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के updated squads पर नजर डालते हैं।
ग्रुप A
एशिया कप के लिए भारत की अपडेट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की अपडेट स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन .
ग्रुप B
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की अपडेट स्क्वाड
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी। स्टैंडबाय: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की अपडेट स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज़ हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम।
अभी पढ़ें – दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा एशिया कप क्वालीफायर, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण
एशिया कप के लिए श्रीलंका की अपडेट स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.