TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

‘अश्विन अन्ना’ की फिरकी, Elon Musk से ट्विटर पर मांगी मदद

नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना कमाल दिखाते रहते हैं। उनके ट्वीट कमाल के होते हैं। अब उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को सीधे ट्वीट कर के सवाल पूछा है। दरअसल फिरकी गेंदबाज को माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के साथ उन्हें ‘सुरक्षा चिंता’ का सामना करना […]

Ashwin
नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना कमाल दिखाते रहते हैं। उनके ट्वीट कमाल के होते हैं। अब उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को सीधे ट्वीट कर के सवाल पूछा है। दरअसल फिरकी गेंदबाज को माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के साथ उन्हें 'सुरक्षा चिंता' का सामना करना पड़ रहा है।

अश्विन ने मस्क से मांगी मदद

अश्विन ने बुधवार को ट्विटर पर पोर्टल के मालिक एलन मस्क को अपनी प्रोफाइल सुरक्षित करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने लिखा- ओके! मैं 19 मार्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट को कैसे सुरक्षित कर सकता हूं, मुझे पॉप-अप मिलते रहते हैं, लेकिन कोई भी लिंक किसी भी स्पष्टता तक नहीं पहुंच रहा है। Elon Musk जरूरतमंदों को खुश करने में खुश हैं। कृपया हमें सही दिशा में बताएं। और पढ़िए -Kunal Sajdeh Wedding: स्पोर्ट्स से खास लगाव…जानिए कौन हैं रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना अपनी फिरकी से कंगारूओं को नचाया। उन्होंने 4 मैचों की सीरीज में 25 शिकार किए और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्हें रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टेस्ट में नंबर वन बने अश्विन

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन पहले स्थान पर हैं। नई रैंकिंग में अश्विन वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने इस मामले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। में अश्विन के 869 रेटिंग अंक हैं। वहीं जेम्स एंडरसन के अब 859 रेटिंग पॉइंट हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.