TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Ashes 2023: वॉट्सएप ग्रुप पर अड़ गए रिकी पोंटिंग, नासिर हुसैन पर बोला हमला

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में जहां एक ओर मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कमेंट्री बॉक्स में भी हलचल तेज है। दरअसल, टीवी कमेंट्री बॉक्स में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की संख्या काफी कम रही है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के […]

Ricky Ponting
नई दिल्ली: एशेज सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में जहां एक ओर मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कमेंट्री बॉक्स में भी हलचल तेज है। दरअसल, टीवी कमेंट्री बॉक्स में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की संख्या काफी कम रही है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास अंग्रेजी कमेंटेटरों को जवाब देने के लिए काफी कुछ है। खेल के मैदान के बाहर दोनों देशों के कई पूर्व खिलाड़ियों के बीच बहस जारी है।

सपोर्ट की कमी के बावजूद बना रखी है पकड़ 

पूर्व कप्तान मार्क टेलर और रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स के साथ एशेज के स्काई स्पोर्ट्स पैनल में ऑस्ट्रेलिया के तीन कमेंटेटर हैं। पोंटिंग ने आईसीसी के लेटेस्ट एपिसोड में मेजबान संजना गणेशन से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कमेंटेटरों के लिए बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप के भीतर ऑफ-फील्ड मजाक पर चर्चा कर कहा कि सपोर्ट की कमी के बावजूद वह अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।   और पढ़िए –प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बजने लगा बार्बी गर्ल सॉन्ग, इस खिलाड़ी की हरकत से बेन स्टोक्स ‘शर्मसार’  

'मैं कम बोलता हूं'

पोंटिंग ने हंसते हुए कहा- जब तक मुझे बहुत ज्यादा परेशान नहीं किया जाता, तब तक मैं कम बोलता हूं, लेकिन फिर मुझे बाहर आकर अपना या देश का बचाव करना होता है। केवल मार्क टेलर और मैं ही एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो कमेंट्री बॉक्स में थे। इसलिए हम भारी संख्या में पिछड़ गए हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।

'मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे'

पोंटिंग के अनुसार, मैनचेस्टर में बारिश के चलते चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की उम्मीदें धूमिल होने के साथ ही ये मजाक बढ़ गया था। उन्होंने कहा- इंग्लिश खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं थे कि वे वापस मैदान पर नहीं आ सके। ठीक यही भावना कमेंट्री बॉक्स में घूम रही थी। रेन डांस और अन्य चीजों के लिए मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। मुझे लगता है कि कमेंट्री बॉक्स में भी कुछ हद तक ऐसा ही है कि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैं अभी भी टीम का हिस्सा हूं और यह मेरे लिए अब भी उतना ही मायने रखता है जितना मैं तब खेलता था।

नासिर हुसैन ने कभी भी एशेज सीरीज जीतने वाली टीम में नहीं खेला है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया कि कैसे जब भी वह इंग्लैंड का दौरा करते हैं तो उन्हें अपने खेल के दिनों की कुछ एशेज घटनाओं की याद आती है। पोंटिंग ने 2005 की ऐतिहासिक एशेज श्रृंखला में रिप्लेसमेंट फील्डर गैरी प्रैट द्वारा अपने रन-आउट का जिक्र करते हुए कहा- हमेशा मुझे रन आउट किए जाने की बात याद आती है। पोंटिंग का कहना है कि उनके पास कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए काफी कुछ है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- मेरे पास उनके लिए बहुत सारा 'गोला-बारूद' है। नासिर हुसैन ने कभी भी एशेज सीरीज जीतने वाली टीम में नहीं खेला है। माइक एथरटन भी वही रहे होंगे, मुझे इस पर यकीन नहीं है। मेरे पास वापस फेंकने के लिए बहुत सारा गोला-बारूद है, बात बस इतनी है कि मेरी संख्या हर समय कम रहती है और मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मेरे पास बहुत सारी अच्छी चीजें हैं। पांचवां और अंतिम टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में शुरू होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.