टी20 टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई पूर्व कप्तान की वापसी
पूर्व कप्तान की 3 साल बाद टी20 में वापसी Image Credit: Social Media
Angelo Mathews Returned Sri Lanka T20: इन दिनों श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर श्रीलंका की टीम 1-0 से आगे है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तीन साल के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान की टी20 टीम में वापसी हुई है।
जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की। जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है। 14 जनवरी से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम अब टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है। टी20 टीम के लिए श्रीलंका ने नया कप्तान भी चुना है। श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान वानिंदु हसरंगा को बनाया गया है। इससे पहले टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में थी। इसके अलावा टी20 टीम का वाइस कैप्टन चरिथ असलंका को बनाया गया है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को ही क्यों लगाया था गले? भारतीय पेसर ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात
साल 2021 में मैथ्यूज ने खेला था आखिरी टी20 मैच
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 मार्च में खेला था। मैथ्यूज काफी समय से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे थे जिसके बाद वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उनको टीम में शामिल किया गया था। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1148 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए मैथ्यूज ने 38 विकेट अपने नाम किए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.