Andre Russell ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, 23 गेंद में कूट डाले 64 रन, 5 छक्के भी जड़े…
Andre Russell
नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला आग उगल रहा है। गुरुवार रात खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 64 रनों की तूफानी पारी खेली। टूर्नामेंट का 18वां मैच मैनचेस्टर ओरिजनल और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया था। जिसमें मैनचेस्टर की टीम ने 68 रनों से जीत दर्ज की।
रसेल ने 6 चौके और 5 छक्के जड़े
इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजनल के लिए रसेल ने महज 23 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 278.26 का रहा।
पांच गेंद पर जड़े 24 रन
तूफानी पारी में ससेल ने गेंदबाज माइकल होगन की गेंदों पर लगातार पांच गेंद पर ताबड़तोड़ दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन जुटाए। रसेल से पहले टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर ने भी शानदारी बल्लेबाजी की। बटलर ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 गेंद में 68 रन ठोके।
मैनचेस्टर ओरिजनल और साउदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मैच का पूरा हाल
मैनचेस्टर ओरिजनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रसेल ने धमाकेदार 64 रनों की पारी खेली। मैनचेस्टर द्वारा दिए 189 रनों के विशाल का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न की टीम सिर्फ 84 गेंद ही खेल सकी और 120 रन बना पाई। इस तरह मैनचेस्टर की टीम ने मुकाबले को 68 रनों से अपने नाम कर लिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.