TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

All England Open Championships: पहले दौर में बाहर हुईं PV Sindhu, झांग यी मान ने सीधे सेटों में हराया

All England Championships: भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन से बाहर हो गई हैं। सिंधु पहले ही दौर में हार गईं। झांग यी मान ने उन्हें 39 मिनट तक चले महिला एकल मैच में 17-21, 11-21 से हारया। दूसरी ओर, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने कड़े मुकाबले में सीधे गेम में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 16, 2023 11:25
Share :
PV Sindhu

All England Championships: भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन से बाहर हो गई हैं। सिंधु पहले ही दौर में हार गईं। झांग यी मान ने उन्हें 39 मिनट तक चले महिला एकल मैच में 17-21, 11-21 से हारया। दूसरी ओर, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने कड़े मुकाबले में सीधे गेम में जीत के साथ पुरुष एकल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

सिंधु ने 2023 सीजन की खराब शुरुआत के बाद महिला एकल टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। वह अपने कोच पार्क ताए संग से अलग हो गईं हैं। झांग के खिलाफ, एक प्रमुख इवेंट जहां उसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, वह शुरू से ही अलग तरह की दिखाई दीं। झांग ने इस साल बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के पहले दौर में उन्हें हराया था।

और पढ़िए –LLC Masters 2023: क्रिस गेल की बीच मैदान पर मस्ती, करने लगे डांस, देखें video

 

टूर्नामेंट में भारत से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है। यह दुनिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट भी है। 1899 में यह पहली बार आयोजित हुआ था। भारत की ओर से देखे तो इस टूर्नामेंट में अब तक 2 बार ही भारतीय खिलाड़ी जीते है। आखिरी बार इसे फुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था। भारत से इसे प्रकाश पादुकोण ने साल 1980 में पहली बार जीता था। हालांकि पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 15, 2023 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version