TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

AFG vs SL: पड़कर अंदर आएगी या बाहर? इसी Confusion में बोल्ड हो गया बल्लेबाज, Mujeeb ने फेंकी अमेजिंग गेंद

AFG vs SL: अफगानिस्तान के स्पिनर Mujeeb Ur Rahman ने एक कमाल की गेंद डाली है। उनकी इस गजब गेंद श्रीलंका का सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका बोल्ड हो गए। पथुम निशांका को समझ ही नहीं आया कि गेंद पिच पर पड़कर किधर जाएगी। उन्होंने सोचा था कि गेंद गिरकर अंदर की तरफ आएगी, लेकिन मुजाबी […]

Pathum Nissanka amazing bowled Mujeeb Ur Rahman watch video
AFG vs SL: अफगानिस्तान के स्पिनर Mujeeb Ur Rahman ने एक कमाल की गेंद डाली है। उनकी इस गजब गेंद श्रीलंका का सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका बोल्ड हो गए। पथुम निशांका को समझ ही नहीं आया कि गेंद पिच पर पड़कर किधर जाएगी। उन्होंने सोचा था कि गेंद गिरकर अंदर की तरफ आएगी, लेकिन मुजाबी ने कलाईयों का जादू दिखाते हुए लेग स्टंप से गेंद को बाहर कराया और ऑफ स्टंप का गिल्ली बिखेर दी। अभी पढ़ें AFG vs SL: धनंजय डी सिल्वा ने खेली अर्धशतकीय पारी, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। जिसमें आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला ब्रिस्बेन में जारी है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 144 रन बनाए हैं। श्रीलंका इस टारगेट का पीछा कर रही है।

मुजीब ने फेंकी जबरदस्त गेंद

टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को Mujeeb Ur Rahman ने पहला झटका दिया। उन्होंने एक कमाल की गेंद पर पथुम निशांका को चलता किया। इस गेंद को बल्लेबाज समझ ही नहीं पाया और बोल्ड हो गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी देखिए

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता अभी पढ़ें 9 छक्के 11 चौके…टीम इंडिया के ओपनर ने ठोका तूफानी शतक…कूट डाले 126 रन, देखें VIDEO

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

रहमानुल्ला गुरबाज (wk), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (c), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.