AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, अब्दुल रहमान को मिला मौका
AFG vs SL ODI Series
AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 15 सदस्यीय स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का आयोजन 2 जून से किया जाना है। इस श्रृंखला के साथ जहां अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियां शुरू करेगी। वहीं श्रीलंका विश्व कप क्वालिफायर्स के लिए अपनी टीम को परखेगी।
अब्दुल रहमान को मिला मौका
21 वर्षीय अनकैप्ड मध्यम तेज गेंदबाज अब्दुल रहमान की अगले महीने की शुरुआत में श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। यह अधिकांश नियमित खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम है, जिसमें कुछ खिलाड़ी शामिल हैं जो वर्तमान में आईपीएल में हैं। इसमें राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद और फजलहक फारूकी जैसे खिलाड़ियों के नाम है जो कि आईपीएल के बाद सीधे श्रीलंका जाएंगे।
राशिद खान समेत कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद
अफगानिस्तान की टीम में मोहम्मद नबी और राशिद के साथ-साथ कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, नजीबुल्लाह ज़द्रान, इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान का अनुभव है। हालांकि शाहिदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदीन नायब को टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नायब, शहीदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.