TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

‘मैं थोड़ा अधिक…’ T20 world cup 2022 से पहले टीम में बदलाव को लेकर एरोन फिंच दे दिया बड़ा बयान

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप होना है। इसके लिए सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीमें एक दूसरे खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही हैं। ताकि तैयारी बेहतर हो सके। इस बीच घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप 2022 को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 6, 2022 11:26
Share :
Aaron Finch 20 world cup 2022

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप होना है। इसके लिए सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीमें एक दूसरे खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही हैं। ताकि तैयारी बेहतर हो सके। इस बीच घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप 2022 को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने बड़ा बयान दिया है।

अभी पढ़ें National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें उनके संघर्ष की कहानी

एरॉन फिंच ने कहा ‘कि घर पर होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप मेगा इवेंट के लिए टीम की तैयारी में कुछ बदलने वाला नहीं है। फिंच ने टी20 क्रिकेट को वास्तव में कठिन प्रारूप भी बताया है। फिंच ने ये भी कहा कि उनकी टीम सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि दबाव के बारे में ज्यादा सोचे बिना टी 20 वर्ल्ड कप को बेहतरीन तरीके से कैसे खेला जाए।’

आस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो दवाब होता है- फिंच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिंच ने मंगलवार को एसईएन 1170 आफ्टरनून बातचीत की। जिसमें कहा, ‘बाहर लोग कह रहे हैं कि हम पर अतिरिक्त दबाव हैं क्योंकि आप घर पर खेलेंगे और आप (विश्व कप) बचाव कर रहे हैं। हमने उस (दबाव) के बारे में एक बार बात नहीं की है, वास्तविकता यह है कि आस्ट्रेलिया के लिए जब भी आप खेलते हैं, तो दबाव होता है।’

एरॉन फिंच ने कहा, ‘हमने निश्चित रूप से उस पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है, हम वास्तव में स्पष्ट हैं कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, हम इस बात को मानते हैं कि टी20 क्रिकेट वास्तव में कठिन खेल है।’

खराब फॉर्म चिंता का विषय

टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया एक प्रबल दावेदार के रूप में प्रवेश करेगा, लेकिन फिंच का हिलाया फॉर्म खराब रहा है। इसे लेकर क्रिकेट के कई विशेषज्ञों ने चयनकर्ताओं से विकल्प देखने का आग्रह भी किया था, लेकिन फिंच पहले की साफ कर चुके हैं कि वह कप्तान के रूप में अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना सब कुछ देना चाहते हैं।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: सिराज, शमी या दीपक, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका ? रोहित शर्मा ने बताया कब लेंगे फैसला

मैं थोड़ा अधिक बेहतर कर सकता हूं- फिंच

फिंच ने आगे कहा कि ‘मैंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत ध्यान अगले मैच या सीरीज पर दिया है, योजना और तैयारी के मामले में, मुझे नहीं लगता कि यह कोई दबाव है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं थोड़ा अधिक बेहतर कर सकता हूं’।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 04, 2022 06:14 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version