Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंजरी के चलते पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद मिचेल सेंटनर को कप्तानी करते हुए देखा गया था। अब टॉम लैथम दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं, जिससे कीवी टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ गई है।
---विज्ञापन---
टॉम लैथम हुए सीरीज से बाहर
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को बुलावायो में खेला जाएगा। इस मैच से भी कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। बाएं कंधे की चोट से इन दिनों टॉम जूझ रहे हैं, फैंस को उम्मीद थी कि वे दूसरे टेस्ट तक फिट होकर मैदान पर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। अब एक बार फिर से न्यूजीलैंड को टॉम लैथम के बिना खेलना पड़ेगा।
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से कहा गया कि "टॉम लैथम जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं क्योंकि वे बाएँ कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज बेवन जैकब्स, जो जोहान्सबर्ग में क्रिकेट खेल रहे हैं जिनको फील्डिंग और बल्लेबाजी कवर के तौर पर बुलाया गया है।"
टॉम लैथम की कप्तानी में पिछले साल न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसके घर पर ही 3-0 से हराकर इतिहास रचा था। ऐसे में टॉम लैथम का टीम से बाहर होना कीवी प्लेइंग इलेवन को थोड़ा असंतुलित करता है।