TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

NZ vs ZIM: 3 दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे की बत्ती कर दी गुल, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढञत हासिल कर ली है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

NZ vs ZIM

New Zealand vs Zimbabwe 1st Test: न्यूजीलैंड के टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बुलावायो में खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने महज 3 दिन के अंदर 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। जिसके चलते कीवी टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसके चलते उनके प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता पहला टेस्ट मैच

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने महज 149 रन ही बनाए थे। जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा नाथन स्मिथ ने 3 विकेट हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 307 रन

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 80 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 165 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सेन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 4 मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के 3-3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने महज 8 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: LIVE मैच में अंपायर से क्यों भिड़ गए केएल राहुल? अब सामने आ गई असली वजह


Topics:

---विज्ञापन---