Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें दुबई में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। अभी तक इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें 1-1 मैच खेल चुकी है। जहां टीम इंडिया ने अपना पहला जीता था, तो वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
युवराज सिंह का बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने जियो हॉटस्टार के ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स के एक एपिसोड में बताया कि "रोहित शर्मा अगर फॉर्म में है तो 60 गेंदों पर भी शतक बना सकता है। जब उनका बल्ला एक बार चल जाता है तो वे सिर्फ चौके से नहीं बल्कि छक्कों से भी गेम को आगे बढ़ाते हैं। रोहित शॉर्ट बॉल के सबसे शानदार खिलाड़ी है।"
आगे युवराज ने कहा कि "अगर कोई रोहित के सामने 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबादी करता है तो उनके पास आसानी से हुक करने की काबिलियत है। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120 से 140 के बीच में रहता है। जब उनका दिन होता है तो वे अकेले मैच को जीता देते हैं।"
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘टीम इंडिया फेवरेट है’, पूर्व पाक क्रिकेटर ने पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को बताया जीत का दावेदार
पिछले मैच में बनाए थे 41 रन
रोहित शर्मा धीरे-धीरे फॉर्म में लौट रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद बांग्लादेश के साथ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में कप्तान रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को हिटमैन से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का शानदार रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान ने 873 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के साथ आई ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन? खूबसूरती ने खींचा सबका ध्यान