Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

युवराज सिंह का वो IPL रिकॉर्ड, जो आजतक नहीं टूटा, बल्ले की जगह गेंद से किया था करिश्मा

इंडियन प्रीमियर लीग में युवराज सिंह का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आजतक नहीं टूट सका है। युवी ने यह कारनामा साल 2009 में करके दिखाया था।

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh IPL Record: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अब आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रंग जमाते हुए नजर नहीं आते हैं। युवी साल 2019 में आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे। बल्ले से तो युवी ने इस लीग में कई मैचों में कमाल करके दिखाया है और कई बड़े रिकॉर्ड्स पर उनका कब्जा है। हालांकि, युवी का आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जो आजतक नहीं टूट सका है। उन्होंने बल्ले से नहीं, बल्कि साल 2009 में गेंद से वो कारनामा करके दिखाया था, जो पिछले 16 साल में कोई भी बॉलर नहीं कर सका है।

युवी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड कायम

दरअसल, युवराज सिंह के लिए साल 2009 का आईपीएल सीजन कमाल का गुजरा था। बल्ले से तो उन्होंने धमाल मचाया ही था, इसके साथ ही गेंदबाजी से भी खूब महफिल लूटी थी। युवराज ने डरबन के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए तीन गेंदों में 3 विकेट चटाकर हैट्रिक झटकी थी। इसी साल युवराज ने यही कारनामा एक बार फिर करके दिखाया था। उन्होंने जोहान्सबर्ग के मैदान पर दिल्ली के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर तीन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस तरह से युवराज ने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा करके दिखाया था। बता दें कि युवराज का यह रिकॉर्ड आजतक कोई भी नहीं तोड़ सका है। युवी ने अपने आईपीएल करियर में खेले 132 मैचों में 36 विकेट निकाले और उनका इकोनॉमी 7.44 का रहा।

अमित मिश्रा के नाम सर्वाधिक हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अमित मिश्रा के नाम है। अमित ने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक झटकी है। उन्होंने साल 2008 में डेक्कन चार्जसे के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहली हैट्रिक ली थी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए तीन गेंदों पर 3 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, साल 2013 में अमित ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी। अमित इस लीग में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

आईपीएल में ली जा चुकी है 22 हैट्रिक

आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 22 हैट्रिक ली जा चुकी है। साल 2023 में राशिध खान ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए अहमदाबाद के मैदान पर हैट्रिक ली थी। उन्होंने तीन गेंदों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, साल 2022 में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 3 गेंदों पर तीन विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल में पहली हैट्रिक लक्ष्मपति बालाजी ने साल 2008 में ली थी। उन्होंने यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किया था।


Topics:

---विज्ञापन---