ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज की एंट्री हुई है। वनडे क्रिकेट में 7249 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपना मेंटोर बनाया है।
युनूस खान साल 2022 में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया एसीबी ने यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटोर नियुक्त किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान को 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मेंटर नियुक्त किया है। टीम के साथ यूनुस खान रहेंगे।