TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल और प्रीति जिंटा के बीच क्या हुई बातचीत? सामने आया मजेदार वीडियो

Yashasvi Jaiswal: प्रीति जिंटा और यशस्वी जायसवाल के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Yashasvi Jaiswal: 18 मई को सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पंजाब और राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जीत का सेहरा पंजाब के सिर पर सजा। मैच के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा और यशस्वी जायसवाल का वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रीति और जायसवाल की बातचीत वायरल

पंजाब के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जमाया था। हालांकि वह राजस्थान की जीत को सुनिश्चित नहीं कर सके। मैच के बाद जायसवाल और प्रीती जिंटा जयपुर के दर्शकों की तारीफ कर रहे थे। दरअसल जयपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। मुकाबला 3:30 बजे दोपहर में शुरू किया गया था। इसके बावजूद दर्शक कड़ी धूप में मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान पर पहुंचे थे। इसके बाद भी दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी। ऐसे में प्रीति जिंटा भी दर्शकों का क्रेज देकर हैरान रह गई थीं। इस विषय पर यशस्वी जायसवाल ने भी प्रीति जिंटा से कहा कि स्टेडियम में शेड नहीं होने के बाद भी दर्शक धूप में मैच देखने के लिए पहुंचे।

जायसवाल का लाजवाब प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर हमला बोला और 22 रन बटोर डाले। इस ओवर में जायसवाल ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी यहीं नहीं थमी। जायसवाल ने तेज़ी से रन बटोरते हुए महज़ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, इसके तुरंत बाद वे 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हरप्रीत बरार ने पारी के 8.4 ओवर में चलता किया और पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब ने 10 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था।


Topics:

---विज्ञापन---