Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई से नाता तोड़ लिया है। आगामी सीजन में वह गोवा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। माना जा रहा है यशस्वी गोवा की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। मुंबई टीम से अपनी राहें अलग करने के बाद यशस्वी का ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि आज मैं जिंदगी में जो भी हूं वो मुंबई की वजह से ही हूं। यशस्वी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी भी मिल चुकी है।
यशस्वी का पहला रिएक्शन आया सामने
मुंबई टीम का साथ छोड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक कठिन फैसला था। मैं जिंदगी में आज जो भी हूं वो मुंबई शहर की वजह से हूं। मैं हमेशा ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कर्जदार रहूंगा। गोवा ने मुझे लीडरशिप रोल का ऑफर दिया। मैं पहला मकसद टीम इंडिया की ओर से अच्छा खेलना है। मैं जब भी नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, तो मैं गोवा की ओर से खेलूंगा और टूर्नामेंट में उन्हें आगे तक लेकर जाने की कोशिश करूंगा। यह एक मौका मेरे सामने आया, जिसे मैंने लपक लिया।"
सूर्या-तिलक से भी हुई बातचीत
यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल करने के साथ-साथ गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से भी बातचीत करने की कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को भी गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर पेश किया। सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं, जबकि तिलक हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि यशस्वी को एमसीए की तरफ से एनओसी भी मिल चुकी है।