Yash Dhull: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 4 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को सेंट्रल दिल्ली ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यश धुल ने एक बार फिर धमाल मचाया। उन्होंने पिछले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। अब इस खिलाड़ी ने अर्धशतक ठोककर कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।
धुल ने फिर काटा गदर
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से इस मैच में यश धुल ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काटा है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 34 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। धुल का स्ट्राइक रेट 161.76 का रहा था। उन्होंने पिछले मैच में भी शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। अब एक बार फिर से धुल ने अर्धशतक जमाकर अपनी शानदार फॉर्म को साबित कर दिया है।
---विज्ञापन---
22 साल के बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में मौका नहीं मिला था। ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला था। धुल भारत अंडर-19 टीम को अपनी कप्तानी में खिताब भी जिता चुके हैं। हालांकि वह अब तक भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।
---विज्ञापन---
ऐसा था मैच का हाल
न्यू दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हिम्मत सिंह ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पार्थ बाली ने भी 23 गेंदों में 21 रन बनाए। सेंट्रल दिल्ली की ओर से गविंश खुराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि मनी ग्रेवाल और सिमरजीत सिंह को 2-2 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली ने 13 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। यश धुल के अलावा सिद्धार्थ जून ने 24 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा युगल सैनी ने भी 22 गेंदों में 17 रन बनाए।