WWE Year Ender: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. कुछ चीजों में जरूर कंपनी को फायदा हुआ है. कंपनी ने यूएस से बाहर पीएलई का आयोजन किया, जिसमें तगड़ी सफलता मिली. सऊदी अरब से पैंसो की बरसात हुई. कुछ स्टार्स ने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. ट्रिपल एच ने फैंस को सरप्राइज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां हम 2025 में हुई छह बड़ी चीजों के बार में बात करेंगे जिसके कारण फैंस इसे सालों तक याद रखेंगे.
जॉन सीना का हील टर्न
जॉन सीना ने अपने करियर में दो दशक से ज्यादा समय तक बतौर बेबीफेस काम किया है. Elimination Chamber 2025 में सीना ने बहुत बड़ा कदम उठाकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये काम किया था. किसी को नहीं पता था कि सीना अपने रिटायरमेंट टूर में ऐसा करेंगे. सीना के हील टर्न के लिए ये साल हमेशा याद रखा जाएगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: Roman Reigns के 2025 में 4 सबसे खराब मैच जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे
---विज्ञापन---
जॉन सीना की 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल किया. इससे पहले वो रिक फ्लेयर के साथ 16 की बराबरी पर चल रहे थे. सीना ने ये एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. इसके लिए भी 2025 को हमेशा याद रखा जाएगा.
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच
2024 में गोल्डबर्ग ने ऐलान किया था कि वो 2025 में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. 12 जुलाई 2025 को गोल्डबर्ग ने अपना रिटायरमेंट मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा था. दोनों के बीच हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा. गोल्डबर्ग का रेसलिंग करियर इसी के साथ खत्म भी हुआ. इस वजह से भी 2025 को हमेशा याद रखा जाएगा.
ब्रॉक लैसनर की वापसी
2023 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद लैसनर टीवी से गायब हो गए. बाद में उनका नाम जेनेल ग्रांट केस में भी आ गया था. तब लगा कि अब उनकी वापसी शायद ही WWE में संभव हो पाएगी. समरस्लैम 2025 में लैसनर ने अचानक वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. उनकी इस धमाकेदार वापसी के लिए 2025 हमेशा याद रखा जाएगा.
जॉन सीना हुए रिटायर
13 दिसंबर को वॉशिंगटन, डीसी में हुए Saturday Night's Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का रिटायरमेंट मैच लड़ा. गुंथर के साथ उनका मैच हुआ. अपने अंतिम मैच में गुंथर के खिलाफ उन्हें टैपआउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सीना के 23 सालों का करियर खत्म हुआ. सीना का करियर ऐतिहासिक रहा है और इस वजह से 2025 को शायद ही कोई भूल पाएगा.
पॉल हेमन का रोमन रेंस को धोखा
अगस्त 2020 से WWE में लगातार रोमन रेंस और पॉल हेमन ने साथ काम किया. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का बहुत बड़ा हाथ है. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे. रेसलमेनिया 41 में इस साल हेमन ने रेंस को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया. रेंस और हेमन की जोड़ी आखिरकार टूट गई. इस चीज के लिए 2025 को फैंस हमेशा याद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-7 फुट 3 इंच के विशालकाय WWE रेसलर की वापसी से रिंग में मची तबाही, मौजूदा चैंपियन को एक झटके में किया ढेर