CM Punk: WWE में रोमन रेंस का पिछले कुछ सालों से पार्ट-टाइम शेड्यूल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि रेंस धीरे-धीरे हॉलीवुड की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. कई धमाकेदार फिल्मों में वह काम कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा भी हुई. रेंस के नक्शेकदम पर अब मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक भी चल रहे हैं. उनका फोकस भी फिल्मों की तरफ चला गया है. द बेस्ट इन द वर्ल्ड की आगामी एक फिल्म को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान किया गया है.
WWE दिग्गज सीएम पंक का दिखेगा जलवा
रोमन रेंस और सीएम पंक ने ठान लिया है कि रेसलिंग करियर खत्म होने के बाद वह हॉलीवुड में अपना दम दिखाएंगे. हाल ही में जूटोपिया 2 मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. इस फिल्म में रेंस और पंक साथ काम कर रहे हैं. दिलचस्प बात है कि मूवी में रोमन के भाई पंक बने हुए हैं. दोनों WWE स्टार्स इसके बाद काफी चर्चा में आ गए थे.
---विज्ञापन---
सीएम पंक अब एक और फिल्म में शामिल हो रहे हैं. डेडलाइन के अनुसार पंक को कैथरीन सेंटर की नोबल द बॉडीगार्ड पर आधारित नेटफ्लिक्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पंक इसमें डॉगहाउस का किरदार निभाएंगे. आपको बता दें यह नोबल 2022 में आई थी. आने वाले टाइम पर पंक की इस मूवी को लेकर कुछ अन्य जानकारियां भी प्राप्त होंगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns ने WWE हॉल ऑफ फेमर के आगे टेके घुटने, खुद से बेहतर रेसलर बताकर किया एक्नॉलेज
WWE में सीएम पंक को मिला नया विरोधी
Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक और उनके साथियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में पंक को नया विरोधी भी मिल गया है. खतरनाक सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर उन्हें चुनौती देंगे. वॉरगेम्स मैच के अंत में ब्रेकर ने पंक को ही पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. पॉल हेमन ने इस बात का ऐलान किया कि 5 जनवरी 2025 को होने वाले Raw के एपिसोड में पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जिन्हें 2025 खत्म होने से पहले WWE में विलेन बनकर तबाही मचानी चाहिए