Giulia: WWE की मौजूदा विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जूलिया ने बहुत कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया है. पिछले साल उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. उन्होंने NXT में अपना दबदबा बनाया. बहुत जल्द वह NXT विमेंस चैंपियन भी बन गईं. इस साल मन रोस्टर में आते ही उन्हें पुश मिल गया. WWE में आने से पहले भी जूलिया को रेसलिंग को अच्छा अनुभव था. 2017 में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें कुछ बड़े प्रमोशन में काम किया. उन्हें रेसलिंग में डेब्यू किए हुए 8 साल हो गए हैं.
WWE सुपरस्टार जूलिया ने दिया बड़ा बयान
31 साल की जूलिया ने इस बार अपने रेसलिंग के सफर के बारे में बताया. इस दौरान वह थोड़ा भावुक नज़र आईं. मौजूदा चैंपियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया,”मुझे रिंग में कदम रखे हुए 8 साल हो गए हैं. जब मेरी लाइफ किसी राह पर नहीं थी तब रेसलिंग ने ही मुझे बचाया. मैं अभी भी अपने सफर पर हूं. बहुत कुछ करना अभी बाकी है. मैं और ऊपर चढ़ते रहूंगी. मैं रेसलिंग को दिल से पसंद करती हूं. हर कदम, हर चुनौती, हर उत्साह और हर हूटिंग के लिए मैं सभी की आभारी हूं”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिनकी मौजूदा समय में खराब बुकिंग से Triple H उनके करियर को मिट्टी में मिला रहे हैं
---विज्ञापन---
जूलिया ने कब जीती थी चैंपियनशिप?
WrestleMania 41 के बाद जूलिया ने इस साल मेन रोस्टर में कदम रखा था. वह पहले Raw में नज़र आई थीं. बाद में उन्हें SmackDown में मूव कर दिया गया. 27 जून को सऊदी अरब में हुए SmackDown के एपिसोड में जूलिया और जेलिना वेगा के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. वहां पर जूलिया ने वेगा को हराकर अपने करियर में पहली बार विमेंस यूएस टाइटल जीता. इसके बाद से उनका टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है. बतौर चैंपियन उन्हें 120 दिन से ज्यादा हो गए हैं. आगे जाकर जूलिया वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकती हैं. ट्रिपल एच जरूर उन्हें बड़ा पुश देंगे.
ये भी पढ़ें:-28 साल के WWE रेसलर के जोश और जज्बे को सलाम, बीमार होने के बावजूद मैच लड़कर चैंपियन को चटाई धूल