TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

7 साल के रिलेशनशिप के बाद WWE की मौजूदा चैंपियन ने रचाई शादी, जश्न में शामिल हुए रेसलिंग के अन्य साथी

मौजूदा WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैक्सिकन डुप्री के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर के साथ शादी रचा ली है. उनके शादी समारोह में WWE के कई सुपरस्टार्स मौजूद थे.

WWE स्टार को लेकर अच्छी खबर

Maxxine Dupri: WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैक्सिकन डुप्री के लिए 2025 बहुत ही शानदार रहा है. कुछ महीने पहले उन्होंने बैकी लिंच को हराकर टाइटल जीता. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपने सात साल रिलेशन को आगे बढ़ाते हुए शादी कर ली है. डुप्री ने 31 दिसंबर को NXT स्टार एंथनी ल्यूक से शादी रचाई. दोनों स्टार्स की कुछ खास तस्वीरें अब सामने आई हैं.

मैक्सिकन डुप्री की शादी में शामिल हुए WWE स्टार्स

मैक्सिकन डुप्री और एंथनी ल्यूक 2018 से साथ में हैं. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को उजागर किया था. दोनों ने कंपनी में भी साथ काम किया. डुप्री Raw में अपने काम से बवाल मचा रही हैं. वहीं ल्यूक ने हाल ही में इवाल्व में डेब्यू किया है. ल्यूक को भी WWE द्वारा बहुत जल्द बड़ा पुश दिया जा सकता है. डुप्री और ल्यूक ने नेपल्स, फ्लोरिडा में शादी की. WWE के कई सुपरस्टार्स समारोह में शामिल थे. नाया जैक्स, कैथी कैली, जैकी रेडमंड, चेल्सी ग्रीन, इंडी हार्टवेल और मैट कार्डोना की तस्वीरें भी सामने आईं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के 1316 दिन के टाइटल रन को खत्म करने का प्लान किसने बनाया? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

मैक्सिकन डुप्री का होगा बड़ा मैच

मैक्सिकन डुप्री को बतौर चैंपियन 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं. नवंबर 2025 में डुप्री ने बैकी लिंच को हराकर टाइटल जीता. एजे ली ने मैच में आकर लिंच का ध्यान भटकाया था. टाइटल हारने के बाद से लिंच काफी गुस्से में हैं. वो लगातार एडम पीयर्स और रेफरी पर गलत निर्णय के लिए आरोप लगा रही हैं. खैर लिंच को अब रीमैच भी मिल गया है. 5 जनवरी 2026 को होने वाले Raw के एपिसोड में डुप्री अपनी चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. बैकी कह चुकी हैं कि वो टाइटल वापस लेकर रहेंगी. वहीं डुप्री भी पीछे हटने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी की अफवाहों के बीच Chris Jericho ने अपने स्लिम अवतार से चौंकाया, 55 की उम्र में दिग्गज का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन


Topics:

---विज्ञापन---