Survivor Series: 29 नवंबर 2025 को हुआ WWE Survivor Series बहुत ही जबरदस्त रहा. मेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ. रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स का मुकाबला द विज़न ग्रुप से था. इस मुकाबले के अंत में एक ब्लैक हुड पहने हुए शख्स ने एंट्री कर पंक पर हमला किया था. इस वजह से ही बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार रहस्यमयी हमलावर को लेकर चर्चा चल रही है. कई लोगों का मानना है कि ऑस्टिन थ्योरी ने यह काम किया है. अब WWE ने अपनी वेबसाइट पर हमलावर के संभावित संदिग्धों की लिस्ट जारी की है.
WWE Survivor Series में किसने किया सीएम पंक पर हमला?
WWE Survivor Series में ब्लैक हुड और मास्क पहने हुए शख्स ने आकर सीएम पंक को पहले किक मारी और इसके बाद स्टॉम्प लगाया. ब्रॉन ब्रेकर ने इसका फायदा उठाया और पंक को स्पीयर मारकर मैच अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि स्टॉम्प मूव का इस्तेमाल सैथ रॉलिंस करते हैं. रॉलिंस मौजूदा समय में इंजरी के कारण इन-रिंग एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में रॉलिंस का नाम भी सामने आया है.
---विज्ञापन---
WWE.com पर कंपनी ने पैट मैकफी शो के मार्क काबोली की मदद से रहस्यमयी हमलावर की संभावित पहचान की एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में सबसे पहला नाम दिग्गज रैंडी ऑर्टन का है. 3 अक्टूबर 2025 के बाद से वह टीवी से गायब चल रहे हैं. इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, एलए नाइट, बैकी लिंच, सैमी ज़ेन और एजे स्टाइल्स का नाम दिया गया है. ज्यादातर लोग थ्योरी को हमलावर मान रहे हैं, लेकिन ऑर्टन का नाम पहले स्थान पर होना थोड़ा चौंकाने वाली बात है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series के बाद SmackDown के पहले शो में क्या होगा? John Cena के टूर्नामेंट का फाइनल मैच
WWE Raw में पॉल हेमन ने क्या कहा?
WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहा. सभी को लगा था कि वहां पर रहस्यमयी हमलावर के नाम का खुलासा होगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पॉल हेमन हमेशा माइंडगेम्स के लिए जाने जाते हैं. उनके दिमाग में क्या चलता है यह किसी को नहीं पता. Survivor Series 2025 में पंक के ऊपर अटैक की वजह हेमन भी हो सकते हैं. उन्होंने कोई बड़ा गेम खेला हो सकता है. इस वजह से ही Raw के एपिसोड में बैकस्टेज एडम पीयर्स ने हेमन से हमलावर को लेकर सवाल पूछा था. हेमन ने साफ कर दिया कि वह उसे नहीं जानते हैं.
ये भी पढ़ें:-2026 के WWE Royal Rumble मैच के संभावित विजेता का नाम आया सामने, 28 साल का रेसलर रचेगा इतिहास!