Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 में बहुत मजा आने वाला है. फैंस को चार तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. सभी इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच में बवाल होने की पूरी उम्मीद है. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स अपने एक्शन से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. सट्टाबाजार भी प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर एक्टिव हो गया है. BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में हार और जीत का भाव तय कर संभावित विजेताओं का खुलासा कर दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE Survivor Series में मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच किसकी होगी जीत?
मेंस वॉरगेम्स में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सीएम पंक, जे उसो और जिमी उसो की टक्कर द विज़न ग्रुप के ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल से होगी. रेंस और लैसनर की वजह से फैंस काफी उत्साहित लग रहे हैं. बेबीफेस टीम +150 और हील टीम -200 ऑड्स पर चल रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि हील टीम जीत की प्रबल दावेदार है. रोमन रेंस को हार के साथ तगड़ा झटका लग सकता है. वैसे भी बेबीफेस टीम की केमिस्ट्री खास नहीं दिख रही है. इसका फायदा ही हील टीम उठा सकती है.
---विज्ञापन---
विमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया रिप्ली, एजे ली, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और इयो का मुकाबला बैकी लिंच, नाया जैक्स, ओस्का, कायरी सेन और लैश लीजेंड के साथ है. रिया की टीम -650 और बैकी की टीम +375 ऑड्स पर है. इससे साफ जाहिर है कि रिया की बेबीफेस टीम एकतरफा जीत दर्ज कर सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series से पहले 28 साल की महिला रेसलर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज
WWE Survivor Series में होने वाले टाइटल मैचों में किसकी होगी जीत?
जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच रीमैच होगा. कुछ हफ्ते पहले ही सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी टाइटल जीता था. सीना +300 और मिस्टीरियो -500 ऑड्स पर हैं. इसका मतलब है कि सीना चैंपियनशिप हार जाएंगे. अपने करियर के अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें झटका लग सकता है.
स्टेफनी वकेर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. बैला ने कुछ हफ्ते पहले वकेर के ऊपर हील टर्न लिया था. वकेर -1000 और बैला +550 ऑड्स पर चल रही हैं. आंकड़ों से लग रहा है कि वकेर आसानी से अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगी. वहीं बैला को करारी हार मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में आया 6 फुट 1 इंच के खूंखार रेसलर का तूफान, वापसी कर एक झटके में पूर्व ट्राइबल चीफ को किया ढेर