Survivor Series New Record: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर (भारत में 30 नवंबर) को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो स्थित पेटको पार्क में हुआ था. शो में कुल चार मुकाबले हुए, जिसमें दो वॉरगेम्स मैच शामिल थे. इसके अलावा दो बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई. इस बार Survivor Series का 39वां संस्करण हुआ था. WWE ने 38 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह बहुत अच्छी खबर ट्रिपल एच और उनकी टीम के लिए है.
WWE Survivor Series 2025 ने कायम किया नया रिकॉर्ड
कंपनी ने Survivor Series 2025 को खूब हाइप किया था. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के होने से फैंस भी काफी उत्साहित थे. यह तीनों दिग्गज अगर एक ही छत के नीचे हों तो बवाल होना पक्का है. Survivor Series 2025 को देखने के लिए स्टेडियम में 46,016 फैंस मौजूद थे. इस आयोजन ने 38 साल पुराना उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1987 में ओहियो के रिचफील्ड कोलिजीयम में पहली बार Survivor Series आयोजित किया गया था, जहां पर 21,300 दर्शक उपस्थित थे. इसके बाद से अब जाकर कंपनी को Survivor Series 2025 में बड़ी सफलता मिली है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में John Cena की हार के बाद Triple H ने बैकस्टेज उनसे क्या कहा? द गेम ने खुद किया खुलासा
---विज्ञापन---
WWE Survivor Series 2025 में क्या-क्या हुआ?
WWE Survivor Series 2025 में 10 महिला रेसलर्स के बीच वॉरगेम्स मैच हुआ था. बेबीफेस टीम (रिया रिप्ली, इयो स्काई, एजे ली, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस) ने हील टीम (काबुकी वॉरियर्स, नाया जैक्स, लैश लीजेंड और बैकी लिंच) को मात दी. जॉन सीना ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. इस मुकाबले में लिव मॉर्गन ने वापसी कर सीना पर अटैक किया. लिव की वजह से मिस्टीरियो दोबारा टाइटल जीतने में कामयाब हुए. स्टेफनी वकेर ने निकी बैला के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगाई. वकेर ने बैला को आसानी से हराकर टाइटल रिटेन कर लिया. मेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ. द विज़न ग्रुप (ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर) ने रोमन रेंस, द उसोज़, सीएम पंक और कोडी रोड्स को हराया.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE में Brock Lesnar का अगला सिंगल्स मैच हो सकता है