Survivor Series: WWE का Survivor Series सालाना शो है. यह हमेशा साल क अंत में ही होता है. इसका इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं. 2025 के Survivor Series का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसके लिए अब बहुत कम समय बचा हुआ है. WWE ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी तक एक भी मुकाबले का ऐलान नहीं किया गया है. Raw और SmackDown के आगामी शोज में कुछ खतरनाक मैच सामने आ सकते हैं.
2025 में होने वाला Survivor Series का 39वां संस्करण होगा. यह सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया के पेटको पार्क से लाइव आएगा. फैंस की नजरें इसमें होने वाले मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर होती हैं. कुछ सालों से इस खतरनाक मुकाबले का आयोजन शो में लगातार किया जा रहा है. प्रीमियम लाइव इवेंट में Raw और SmackDown ब्रांड के रेसलर्स हिस्सा लेंगे. जॉन सीना को लेकर भी फैंस उत्साहित हैं. वह अपने करियर में अंतिम बार Survivor Series में नज़र आने वाले हैं. उनके अलावा रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे स्टार्स का जलवा भी देखने को मिलेगा. आइए ज्यादा देर ना करते हुए Survivor Series 2025 के संभावित मैच कार्ड पर नज़र डालते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में 20 साल छोटे रेसलर से होगी Brock Lesnar की टक्कर, इस शख्स ने किया बहुत बड़ा दावा
---विज्ञापन---
WWE Survivor Series 2025 में कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिल सकते हैं?
-) विमेंस वॉरगेम्स मैच- ओस्का, कायरी सेन, बैकी लिंच, राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज vs रिया रिप्ली, इयो स्काई, बेली, लायरा वैल्किरिया और एजे ली.
-) मेंस वॉरगेम्स मैच- टीम विज़न (ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल, ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी) vs टीम सीएम (सीएम पंक, रोमन रेंस, जे उसो, जॉन सीना और एलए नाइट).
-) डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रे मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
-) जॉन सीना The Last Time Is Now टूर्नामेंट- फाइनल मैच
-) कोडी रोड्स vs जेकब फाटू (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
ये भी पढ़ें:-WWE में अच्छा काम कर रहे Roman Reigns सहित 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H पसंद नहीं करते हैं