CM Punk Dog Larry Died: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक को फैंस काफी पसंद करते हैं. पंक की तरह ही उनके पेट डॉग लैरी भी फेमस थे. सीएम पंक अपने डॉग के साथ काफी बड़े शोज में नजर आए और उनके डॉग की मर्चेंडाइज भी WWE ने रिलीज की थी. बता दें कि सीएम पंक के इस पेट का निधन हो गया है. 2015 में उन्होंने लैरी को गोद लिया था. 10 साल बाद लैरी ने सीएम पंक और उनकी पत्नी एजे ली का साथ छोड़ दिया है. पंक ने एक भावुक पोस्ट डालते हुए अपने डॉग को याद किया.
सीएम पंक ने लैरी को दी श्रद्धांजलि
सीएम पंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लैरी के निधन की जानकारी दी. उन्होंने इसी बीच अपने पेट को याद किया और बताया कि वो हमेशा उन्हें याद रखेंगे. उन्होंने कहा, 'हम जो प्यार दिखाते हैं, उसकी वजह से हमें दुख भी झेलना पड़ता है. लैरी हमारे साथ में था. वो सेफ और खुश था. उन्हें बहुत प्यार मिलता था. हमने उन्हें फरवरी 2015 में बचाया था और उन्होंने हमारा जीवन बदल दिया. मैं बता नहीं पाऊंगा कि मैं उनसे कितना ज्यादा प्यार करता था और वो हमारे जीवन में कितनी खुशी लेकर आए.'
---विज्ञापन---
सीएम पंक ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरा लिखना या फोटो नहीं डालना उनके साथ न्याय नहीं करेगा. उन्होंने काफी शानदार जीवन व्यतीत किया. उन्होंने ढलता हुआ सूरज देखा. इस तरह के रिश्ते के चलते दिल टूटा है. मैं कुछ नहीं बदलूंगा. उनका निधन हो गया है. हमारा घर शांत है लेकिन हम अभी भी उनके नेकलेस की आवाज सुन पा रहे हैं. वो हमेशा ही मेरे करीब रहेंगे. हम हमेशा उन्हें महसूस करेंगे. हमारे दिल टूट गए हैं. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा. हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE में Seth Rollins की इंजरी ने बिगाड़ा Roman Reigns का खेल, कंपनी ने रद्द किया बड़ा प्लान
सीएम पंक ने शेयर की कुछ भावुक तस्वीरें
पोस्ट में सीएम पंक ने सिर्फ मैसेज नहीं लिखा, बल्कि लैरी के साथ अपनी और एजे ली की कुछ खास तस्वीरें भी डाली. उन्होंने लैरी के साथ अपने 10 साल के सफर से जुड़े यादगार पलों को फैंस के साथ शेयर किया. लैरी को एक बार सीएम पंक WWE रिंग में एंट्रेंस के दौरान अपने साथ लेकर आए थे और सभी को ये पल जरूर याद होगा.
ये भी पढ़ें:- फेमस WWE स्टार ने Rey Mysterio की हाइट का बनाया मजाक, दिग्गज ने जड़ा जोरदार थप्पड़