Roman Reigns: प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE स्टार रोमन रेंस बहुत पॉपुलर हैं. 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद तो उन्होंने बड़े-बड़े कारनामे किए. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे और इस दौरान रेंस ने कई रिकॉर्ड बनाए. पिछले साल रेसलमेनिया में उनका टाइटल रन कोडी रोड्स ने खत्म किया था. रेंस इस समय WWE टीवी से गायब हैं. इस बीच उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. रेंस 2025 के Pro Wrestling Illustrated के टॉप-20 रेसलर्स में शामिल नहीं हुए हैं. लगातार दूसरे साल उन्हें टॉप में जगह नहीं मिली है.
WWE स्टार रोमन रेंस को लगा झटका
आपको बता दें Pro Wrestling Illustrated 500 में शामिल होने के लिए कड़े मानदंड तय किए गए हैं. पार्ट-टाइमर के रूप में रेंस पिछले एक साल में बहुत कम एक्शन में नज़र आए हैं. PWI 500 के अनुसार सूची में शामिल हर नाम को टाइम पीरियड के दौरान 10 सिंगल्स मुकाबले लड़ने होते हैं. रेंस ने केवल आठ बार कम्पीट किया है, जिसमें सिर्फ दो बार उन्होंने वन-ऑन-वन मैच लड़े है. रेंस का लिस्ट से गायब होना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. इससे पहले वह कई सालों से टॉप पर रहा करते थे.
---विज्ञापन---
Pro Wrestling Illustrated 500 की सूची में सबसे ऊपर कोडी रोड्स हैं. लगातार दूसरे साल वह नंबर-1 पर रहे हैं. इसके बाद जॉन मोक्सली, गुंथर, एडम पेज, हिरूकी गोटो और जे उसो का नाम आता है. रोमन रेंस के भाई उसो पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं पिछला एक साल उनके लिए कितना शानदार रहा है. इससे पता चलता है कि उनकी तरक्की हो रही है. अब वह धीरे-धीरे रोमन की जगह ले रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के सबसे बड़े इवेंट में तबाही मचाने को हुए तैयार, कंपनी ने किया खुलासा
WWE Clash in Paris के बाद से नहीं दिखे रोमन रेंस
पिछले महीने Clash in Paris इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मैच में रेंस ने जीत दर्ज की. मुकाबले के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने आकर दो स्पीयर उन्हें लगाए. रीड ने भी रेंस को तीन सुनामी मूव जड़े. बाद में खबर सामने आई कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब तक हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:-Triple H ने WWE में John Cena के खतरनाक मैच का किया ऐलान, 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पुराने कट्टर दुश्मन से होगी टक्कर